अनुराग शर्मा ।। CMD NEWS
नानपारा बहराइच- देश में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सहित प्रदेश सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है शासन प्रशासन जहां क्षेत्र के ग्रामीण सहित नगरी इलाके में कोविड-19 में फैले भ्रम को दूर कर लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पुरजोर मेहनत व प्रयास कर रही है जिसको समय-समय पर क्षेत्रीय लोग सराहते भी रहे हैं पर बहराइच के नानपारा नगर में एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिल रहा है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है यहां एक स्थानीय नागरिक अमरीश कुमार निवासी जुबलीगंज जब कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए सीएचसी नानपारा पहुंचता है तो उसे यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि वेक्सिन खत्म हो गया है जबकि उसी व्यक्ति के सामने स्वास्थ्य कर्मी अपने किसी खास को टीका लगा रहे होते हैं वैक्सीनेशन कराने गए व्यक्ति द्वारा पूछने पर स्वास्थ्य कर्मी उसे बताते हैं कि यह हमारा स्टाफ है और आम नागरिकों के लिए इस समय वैक्सीनेशन का स्लाट खत्म हो चुका है विचारणीय बात इसमें यह होगी कि केंद्र व प्रदेश सरकार दहाड़े मार-मार कर या कह रही हैं की देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी टीकाकरण करवा लें जिससे भविष्य में आने वाली तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच आम जनमानस राहत की सांस ले सके आपको बताते चलें
जिला बहराइच के अंतर्गत तहसील नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में वैक्सीन को लेकर आए दिन कुछ न कुछ चर्चाएं होती रहती हैं यहां सरकार वैक्सीन को लेकर गंभीर हैं की सभी को वैक्सीन हर हाल में लगाई जाए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा का हाल कुछ अलग ही है वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवाने पहुंचे एक युवक को किया गया वापस युवक का दावा है कि वैक्सीन होने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगाई गई और युवक के सामने ही अन्य खास लोगों को वैक्सीन दी गई युवक के पूछने पर बताया गया कि यह हमारे स्टाफ के लोग हैं जिनको वैक्सीन लगा रहे हैं आपको वैक्सीन अभी नहीं लगेगी इस प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब युवक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर लौट बुक करके गया तो किस आधार पर स्वास्थ्य कर्मी ने उसे टीका खत्म होने की बात बता दी कहीं इसमें स्वास्थ्य कर्मी का कोई निजी फायदा तो नहीं या फिर जिम्मेदार अधिकारी अपने मनमाने तरीके से ही वैक्सीनेशन करा रहे हैं अब प्रश्नचिन्ह यहां लगता है कि प्रदेश में करोड़ों वैक्सीन लग जाने के बाद भी अब कौन सा स्टॉप सरकारी स्टाफ वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गया इसका जिम्मेदार कौन?