Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा- पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म/पॉक्सो एक्ट में प्रभावी पैरवी कर सजा करवानेे वाले पैरोकारों को किया सम्मानित-
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म/पॉक्सो एक्ट में प्रभावी पैरवी कर सजा करवानेे वाले पैरोकारों को किया सम्मानित-

सुनील तिवारी cmd न्यूज

पुलिस अधीक्षक गोण्डा सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को की जा रही मीटिंग में महिला सम्बंधी अपराधों विशेषकर पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में मा0 न्यायालय में ट्रायल के दौरान मॉनीटरिंग सेल व सभी पैरोकारों/कोर्ट मोहर्रिरों को प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए थे जिससे शीघ्रातिशीघ्र अपराधियों को सजा करायी जा सके। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने निरन्तर मॉनीटरिंग सेल व पैराकारों/कोर्ट मोहर्रिरों की मीटिंग कर ऐसे सभी मुकदमों की पैरवी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जा रहे निरंतर पर्यवेक्षण व दिए गए दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप थाना उमरीबेगमगंज के पैरोकार हे0का0 दीनबंधु दुबे व थाना खरगूपुर के पैरोकार का0 राहुल यादव ने अपने अपने थाना क्षेत्रों से सम्बंधित दुष्कर्म/पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अत्यन्त अल्प समय में ही घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा करवाई है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी पैरवी कर सजा कराने वाले इन दोनों पैरोकारों को प्रशस्ति पत्र व ₹1000- ₹1000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply