पुलिस अधीक्षक बस्ती के अदेश के क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय ने पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.07.2021 को तीन बिछड़े परिवार को मिलाया गया | आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका सोनी पत्नी रविंदर, सीमा पत्नी विजय, ऊषा पत्नी अजय के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने की कगार पर था, परन्तु थानाध्यक्ष महिला थाना के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण
थानाध्यक्ष महिला भाग्यवती पाण्डेय
म0हे0का0 शीला कन्नौजिया
म0का0 रिचा सिंह
रिपोर्टर राज कुमार पांडे जिला संवाददाता