बस्ती जनपद के हरैया नगर पंचायत मे बभनान चौराहा के पास ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड के बगल हल्के ही बारिश में नाले का पानी सर्विस रोड पर आ जाता है जिससे छोटी बड़ी गाड़ियों और साइकिल राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है सरकार की पहली मनसा या है कि साफ-सफाई रहे लेकिन हरैया नगर पंचायत के चेयरमैन को नहीं दिखता है जलजमाव अगर देखा जाए तो यही हाल वार्ड नंबर 10 मे अंशु इलेक्ट्रॉनिक की सड़क पर जलजमाव है जिससे वार्ड नंबर 10 में बीमारी फैलने का खतरा है वार्ड नंबर 10 की सड़क जल जमा होने के कारण गड्ढे में तब्दील होती जा रही है
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags basti dm
Check Also
मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल
रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …