Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्लाक नवाबगंज में कोटेदारों की मनमानी जारी, ग्रामीणों ने निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने का लगाया आरोप

एम.असरार सिद्दीकी ।। CMD NEWS

रूपईडीहा/बहराइच – इस महामारी काल मे सरकार द्वारा आम गरीब को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मुफ्त में अनाज उपलब्ध करा रही है परंतु ब्लाक नवाबगंज के कोटेदार इस पर बुरी नज़र लगाए हुए है ये गरीबो को खाना भी नही देना चाहते पूरे ब्लाक नवाबगंज के कोटेदारों के

यहाँ से घटतौली की खबर आना आम बात हो गई है आये दिन गरीब जनता इन कोटेदारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के साथ साथ अधिकारियों को भी अवगत कराते रहते है फिर भी इस ओर कोई ध्यान नही देता ताज़ा मामला ग्राम सभा खैरनिया का है यहां मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से खाद्यान्न दिए जाने की व्यवस्था की गई है किन्तु योजना के अंतर्गत छात्रों को दिए जाने वाले खाद्यान्न निर्धारित मात्रा से कम दिए जाने का आरोप ग्राम पंचायत खैरहनिया के ग्राम प्रधान सुषमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया गया है । आरोप पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत मध्याह्न भोजन के अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री को निर्धारित मात्रा से बच्चों को बहुत कम दिया जा रहा है । साथ ही ये भी बताया गया है कि अभिभावकों के विरोध करने पर कोटेदार गाली गलौज पर आमादा हो गया तथा मारने दौड़ा । इस संबंध में पंचायत खैरहनिया के ग्राम प्रधान सुषमा देवी के साथ बच्चों के अभिभावक कलीम,असमा, रामनिवास,जगराम आदि लोगों ने कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है कम खाद्यान्न की शिकायत ब्लाक के रुपईडीहा, सहजना, पचपकरी, पोखरा, रंजितवा ,शिवपुरा सहित दर्जनों गांवों की जनता करती रही है।

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply