बाबागंज/बहराईच- प्रधान कृषि देश कहलाने वाला भारत देश में माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा अन्न दाताओ के समृद्धि के लिए एक महत्वकांक्षी फसल बीमा योजना बनाई गई जिसके अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ब्लॉक नवाबगंज में गांव-गांव में प्रचार वाहन से प्रचार प्रसार कराया गया। तत्पशचात आज सफ्ताहिक गोश्ठी कैम्प समापन का कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक सांख्यकी एवं फसल बीमा बी डी ने किसानों को बीमा की आवश्यकता की जानकारी देते हुए कहा कि बीमा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से बीमा अधिक से अधिक कराए जाने पर बल दिया । उप कृषि निदेशक डॉक्टर आर के सिंह ने कहा कि एक से सात जुलाई के प्रचार प्रसार के तीन मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि सबसे अधिक बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना ,अधिक से अधिक बीमा कराना ,किसानों की समस्या का समाधान कराना वहीं बीमा कंपनी भारत सरकार प्रतिनिधि ईसा ने लोगो से अपील की दैवीय आपदा में बीमा कंपनी किसानों को मजबूती प्रदान करता है । जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर डी वर्मा ,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बी पी शाही ,क्षेत्रीय कृषि प्रबन्धक सर्वजीत वर्मा ,बीडीओ शैलेन्द्र सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे । इस दौरान गोश्ठी में मौजूद किसान नागेन्द्र प्रसाद ने नहर का पानी खेतो में भर जाने से बीमा कंपनी की योजना का लाभ मिलने की जानकारी दी ।जबकि कृषि निदेशक ने कहा कि केवल प्राकृतिक आपदाओं में ही फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकता है। किसान बद्री सिंह , राम सनेही शर्मा सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सफ्ताहिक गोश्ठी कैम्प का हुआ समापन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर …