Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय जल मिशन के जल अन्तर्गत कैच द रैन परियोजना संगोष्ठी का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा महाराजा सुहेलदेव की पावन धरती चितौरा में जिला युवा अधिकारी अनन्या सिंह की अध्यक्षता में किया गया संगोष्ठी की मुख्य अतिथि सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायिका श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी श्री शम्भू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कविता मीना, केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री अनन्या सिंह ने चित्तौरा झील की स्वयं सफाई कर श्रमदान करते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि पृथ्वी पर कुल 2.75 प्रतिशत हिस्सा ही पीने योग्य यदि समय रहते जल संरक्षण नही किया गया तो हमारी भावी पीढ़ी को बहुत बडी समस्या झेलना पड़ेगी, भारत की संस्कृति रही है कि नदियों को माताओं व तलाबों को सरवारो की तरह पूजा है,आगे कहा ही आगामी 16 फरवरी को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस पावन धरती पर पधार रहे है इस पावन धरती को पयर्टन स्थल घोषित करने पर सायंकाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व दीपोत्सव का आयोजन होगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है
सदर विधायिका श्रीमती जायसवाल ने कहा कि हमे पेयजल की समस्या को निपटाने के लिए उन्होंने कहाकि पेयजल समस्या से निपटने के लिए पेयजल की महत्वत्ता, देश मे उपलब्ध जल श्रोत, मौजूदा स्थिति से आम जनमानस को अवगत कराने की जरूरत है, तथा स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपायों जैसे उपलब्ध स्वच्छ पेयजल का सही इस्तेमाल, पानी को बर्बाद न करना, वर्षा जल संचयन, सामुदायिक जल प्रबंधन, पानी को प्रदूषित होने से बचाने, और साफ पानी की जगह उपयोग किये जल को शोधित कर उसको प्रयोग करने जैसे आम उपायों को सहज और सरल तरीके से जनता को और जागरूक करने का प्रयास सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जिसके लिए डेम बनवाए जा रहे है जिससे जनसामान्य की सहभागिता तथा जिम्मेदारी के साथ पेयजल के उपयोग से डिमांड को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। और नई पीढ़ी भी जल संरक्षण के महत्व से परिचित हो इसी क्रम में जिला युवा संसद में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों अमरीश दुबे,असरा फातिमा ,आदर्श मिश्रा को विधायक का द्वारा सम्मानित किया गया परियोजना निदेशक अनिल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव जिला सुलहअधिकारी राकेश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ब्लाक प्रमुख चितौरा कमलेश वर्मा मनरेगा उपायुक्त के डी गोस्वामी एनसीसी प्रभारी पंकज सिंह वरिष्ठ समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव,केंद्र के लेखाकार इंद्र सेन चौधरी स्वयंसेवक सुंदरलाल, सुधाकर ,मीनू, प्रियंका सविता दिनेश विकेश हिमांशु रमेश मुकेश मंजू शिवानी संदीप जगदीश शुभम हरिओम शरण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

About CMDNEWS

Check Also

बलहा बहराइच- महीनों से आरओ पड़ा खराब लोगों को नही मिल पा रहा शुद्ध पानी

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच विकास खण्ड बलहा के ब्लॉक परिसर में एक आर ओ वाटर …

Leave a Reply